रायपुर। टोक्यो ओलंपिक 2020 में फेंसिंग स्टार बनकर चमकी भारतीय खिलाड़ी भवानी देवी अपनी मां के साथ रायपुर आई हुईं हैं। आज छग राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव और यूनियन क्लब के अध्यक्ष के आमंत्रण पर भवानी देवी यूनियन क्लब पहुंची। यहां पर सीजीओए अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने उनका अभिनंदन किया।
दरअसल, शुक्रवार को रायपुर में भारतीय फेसिंग संघ का चुनाव आयोजित किया गया था, जिसके लिए सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। इस चुनाव में पंकज सिंह को फेंसिंग संघ का अध्यक्ष चुना गया और अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए ही भवानी देवी अपनी मां के साथ रायपुर आईं हुईं थी।
होरा के प्रयासों की सराहना
भारत की फेंसिंग स्टार भवानी देवी यूनियन क्लब में अभिनंदन को लेकर अभिभूत हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेनिस खिलाड़ियों को जिस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं, उनके खेल का विकास हो रहा है और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, दरअसल यह टेनिस संघ महासचिव होरा के प्रयासों का प्रतिफल है।
होरा को आईएओ में स्थान मिलना चाहिए
यूनियन क्लब में तीन दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस वॉव कप टेनिस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी अवतार जुनेजा ने भी आयोजन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कि गुरूचरण सिंह होरा का समर्पण बेहद सराहनीय है। उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ में स्थान मिलना चाहिए। ताकि देशभर के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिले और विश्व में भारत का परचम लहराए।