बिलासपुर। बिलासपुर जिले के थाना चकरभाठा पुलिस ने जिला कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज की है। गौरव पर सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर चावल और शक्कर चोरी करने वाले गिरोह को अपना गाड़ी मुहैया कराने का आरोप है। FIR के बाद गौरव अग्रवाल फरार हैं और उनका मोबाइल भी बंद बता रहा है।
इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बढ़ते दबाव के पुलिस ने कार्रवाई शुरू तो की, लेकिन फरार कांग्रेस नेता का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस केवल लकीर पीटते नजर आ रही है।
चकरभाटा बिलासपुर थाना प्रभारी एस तिर्की ने बताया कि 6 महीने पूर्व एफआईआर (FIR दर्ज) दर्ज है केस के तफ्तीश में खुलासा हुआ कि कांग्रेसी नेता गौरव अग्रवाल PDS का चोरी का चावल खरीदता था, जब पुलिस कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल के ठिकाने पर पहुंची तो वह मोबाइल बंद कर फरार हो चुका था। पुलिस उसको सरगर्मी से तलाश कर रही है।
लक्ष्मी राइस मिल के मालिक और जिला कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम ने बिल्हा और चकरभाठा क्षेत्र में छापा मारा, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं पूर्व में गिरफ्तार किए गए उनके राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल समेत दो विक्रेताओं विजय कुमार पात्रे व दौलत पात्रे को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।