काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात अबतक सामान्य नहीं हुए हैं. काबुल एयरपोर्ट पर ताजा भगदड़ में 7 लोगों की मौत की खबर है. भगदड़ में लोगों के जान गंवाने की खबर अपने लोगों को निकाल रही ब्रिटिश मिलिट्री ने दी है. भगदड़ में जान गंवाने वाले लोग एयरपोर्ट पर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘‘जमीनी स्थितियां अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम अधिक से अधिक सुरक्षित तरीके से हालात को संभालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।’’ अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उसके शासन से बचकर भागने की कोशिश में हजारों लोग हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए हैं।
इससे पहले, वहां फंसे 107 भारतीयों को लेकर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान आज सुबह भारत पहुंचा। यह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस आया, जहां लोगों ने प्लेन से उतरकर सरकार को सुरक्षित लाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
वहीं, आपको बता दें कि तालिबान के काबुल पर कब्जा करने के ठीक एक हफ्ते बाद रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी में सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहे। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालयों, पासपोर्ट विभाग और बैंकों जैसे सरकारी और निजी कार्यालयों के बंद होने से काबुल के निवासियों के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी हो गई हैं। शनिवार को, दर्जनों अफगान काम करने के उद्देश्य से सरकारी कार्यालयों गए, लेकिन सामान्य सेवाएं फिर से शुरू नहीं हुईं।