नई दिल्ली। एक तरफ देश जहां रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर आज ही अफगानिस्तान से 168 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान दिल्ली पहुंचा है। रक्षाबंधन के दिन अफगानिस्तान से आए लोगों का एक भावुक करने वाला प्यारा वीडियो सामने आया है। भारतीय वायुसेना के विमान से जिन 168 लोगों को काबुल से दिल्ली लाया गया है उनमें एक नवजात बच्चा भी है और वह बच्चा बिना पासपोर्ट के भारत आया है।
भारतीय वायुसेना का C-17 विमान जब दिल्ली में एयरफोर्स के हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचा तो वह बच्चा भी वहां पर देखा जा रहा था और उस बच्चे को एक छोटी बच्ची प्यार से चूमती हुई नजर आई। रक्षाबंधन के दिन यह वीडियो छोटे भाई-बहन के प्यार के तौर पर देखा जा रहा है।
#WATCH | An infant was among the 168 people evacuated from Afghanistan’s Kabul to Ghaziabad on an Indian Air Force’s C-17 aircraft pic.twitter.com/DoR6ppHi4h
— ANI (@ANI) August 22, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में फंसे हर हिंदुस्तानी की सुरक्षित देशवापसी का ऑर्डर दिया है। ऐसे में काबुल से हिंदुस्तानियों समेत मुसीबत में फंसे अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिखों और लोकल अफगानियों को भी वापस लाया जा रहा है। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक परिवहन विमान रविवार सुबह हिंदू और सिख समुदायों के कुछ प्रतिष्ठित अफगान नेताओं सहित 168 यात्रियों को लेकर यहां हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचा।