रायपुर। (Bhupesh) ये सच है कि बच्चे मन के सच्चे और भगवान की मूरत होते हैं। स्वभाव से कृष्ण कन्हैया की तरह थोड़ा सा नटखटपन। वह भी जब वे जिद अपने पसंसीदा चीज या जिससे वह अपना मानते है, उससे मिलने की जिद पकड़ लें तो जाहिर है कि हर माता-पिता को रोक पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वह भी जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh) के जन्म दिन पर उनको बधाई देने की जिद हो। एक पिता को बेटे की इस खूबसूरत सी जिद टीवी में हर जगह दिखने वाले सीएम भूपेश अंकल के हैप्पी बर्थ डे में शामिल होने की बात हो। बता दें, यहां श्री सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) के बेटे आर्यन की बात हो रही है।
पापा सूर्यकांत जी (Suryakant Tiwari) ने तो समझाया बेटा सीएम भूपेश अंकल से मिलने के लिए बहुत लोग जुटे हैं। कैसे मिलोगे, जिस पर उसने भी समझदारी से जिद मनवाने के लिए कहने लगा, 2 साल पहले एक बच्चे को भूपेश अंकल ने गोदी में लेकर खिलाया था। अगर आप उनसे बोलेगे मेरे बेटा आपको हैप्पी बर्थ डे में गिफ्ट देना चाह रहा है तो वह बिल्कुल नहीं मना करेंगे।
चाचा नेहरू( Chacha Nehru) जैसा ही बच्चों से भूपेश (Bhupesh) अंकल बच्चों से प्यार करते हैं
फिर नहीं बात तो दलील दी चाचा नेहरू( Chacha Nehru) जैसा ही बच्चों से भूपेश (Bhupesh) अंकल बच्चों से प्यार करते हैं। मैं बहुत कुछ उनके बारे में जानते हूं। वे भी भूपेश अंकल जैसे ही बच्चों से प्यार करते थे। अपने बेटे के बातों में दम था, आखिरकार श्री सूर्यकांत तिवारी जी (Suryakant Tiwari) आपने बेटे आर्यन के साथ सीएम हाउस पहुंचे, जहां भीड़ तो थी, तभी बेटा अपने पापा के साथ भूपेश बघेल जी के पास पहुंचा तो खुशी से फूला नहीं समाया। पहले आशीर्वाद लिया था,
उसके बाद भूपेश बघेल जी (Bhupesh) को हैप्पी बर्थ डे बोला और गिफ्ट दिया। आर्यन के बालपन की भावन उनके मन को छू गई और फिर क्या था। आर्यन के साथ फोटो शूट कराये। बता दें, सीएम भूपेश बघेल का बच्चों से असीम प्यार हैं। उनका मानना है कि बच्चे भगवान की सूरत होते हैं। वैसे भी हमारी छत्तीसगढ़ मैया की धरती पर पैदा हुए हमारे बच्चे देश के भविष्य हैं।