रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 60 बसंत पूरे कर लिए। वहीं प्रदेश की कमान संभाले उन्हें जल्द ही तीन साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके पर छग राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हृदय से उनके जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि बीते करीब पौने तीन साल के भीतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के विकास को जिस तरह नई दिशा दी है, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को पुनर्जीवित किया है, अंतिम छोर के व्यक्ति के जीवन में जैसी आस जगाई है और प्रदेश के किसानों को समृद्ध बनाने जो प्रयास किया है, वास्तव में अनुकरणीय है।
Read More : हर घर में आज से फिर गुंजेगा ‘मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं’, पहले कंटेंस्टेंट हैं पीएम मोदी के परामर्शदाता
सीजीओए महासचिव होरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में खेलों के विकास को सीएम बघेल ने नया आयाम दिया है। आज जहां लोक खेलों को प्रदेश में अवसर प्राप्त हुआ है, तो दूसरी तरफ वैश्विक खेलों के प्रति खिलाड़ियों का रूझान बढ़ने लगा हैं। उन्होंने टेनिस अकादमी और विश्वस्तरीय स्टेडियम के लिए सीएम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
https://youtu.be/ygvndP_YBZk
सीजीओए महासचिव होरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोच प्रदेश को काफी आगे ले जाएगी, यह उनका विश्वास है। अंत में उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।