नई दिल्ली: लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर दस्तक दे रहा है टीवी जगत का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati)। जिसका मतलब है कि अमिताभ बच्चन एक बार फिर हाजिर होंगे अपने सवालों के पिटारे के साथ। शो को लेकर लोगों में पहले ही बेचैनी थी और अब उस बेचैनी का निदान आज मिल गया है।
आज से होगा शुरु
‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) एक ऐसा शो है जिसने हर सीजन में कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अब एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इसके प्रोमो हर जगह छाए हुए हैं। आखिरकार आज रात नौ बजे से ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati) की शुरुआत होगी।
कोरोना की वजह से कुछ बदलाव
आज यानी 23 अगस्त को शो का प्रीमियर होगा। इस सीजन में सीमित संख्या में स्टूडियो में दर्शक भी होंगे। कोरोना की वजह से सीजन 12 में दर्शकों को स्टूडियो में आमंत्रित नहीं किया गया था। साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन एक बार फिर से लौट आया है। इस सीजन में फास्टेस्ट फिंगर को बदलकर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट कर दिया गया है। कंटेस्टेंट को तीन सही जवाब देने होंगे। इसके अलावा टाइमर का नाम बदलकर धुक-धुकी जी किया गया है। हफ्ते के आखिर में शानदार शुक्रवार होगा जहां जानी-मानी हस्तियां पहुंचेंगी।
शो के पहले कंटेंस्टेंट होंगे ज्ञानराज
‘केबीसी 13’ के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है। हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को हॉटसीट पर बैठे हुए दिखाया गया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शख्स का परिचय करवाते हुए कहते नजर आ रहे हैं। अमिताभ ने बताया कि इनका नाम ज्ञानराज है और यह बीएसए के उन 100 यंग साइंटिस्ट के प्रतिष्ठित ग्रुप में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी को परामर्श देने के लिए चुना गया है।