Aadhaar Card में एड्रेस का बिल्कुल अपडेटेड होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि Aadhaar किसी भी भारतीय की पहचान के साथ-साथ पते के लिए भी एक मान्य दस्तावेज है। ऐसे में अगर आप कोई नया लोन लेने जा रहे हैं या इनकम टैक्स रिटर्न भरने जा रहे हैं तो बहुत आवश्यक है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस बिल्कुल सही हो। अगर आपका वर्तमान पता और आधार कार्ड में दर्ज एड्रेस अलग-अलग है तो आज ही आपको पता अपडेट कराने के लिए रिक्वेस्ट डाल देना चाहिए। इसके लिए आपके एड्रेस प्रुफ के रूप में एक पुख्ता दस्तावेज होना चाहिए।
सबसे पहले अपने डॉक्युमेंट को इस फॉर्मेट में कर लें कंवर्ट
Aadhaar Card को जारी करने वाला संगठन UIDAI पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी पहचान पत्र, बिजली का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं), पानी का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं), टेलिफोन बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं), क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं), इंश्योरेंस पॉलिसी, नरेगा जॉब कार्ड जैसे दस्तावेज को एड्रेस प्रुफ के रूप में मान्यता देता है।
आपको एड्रेस अपडेट कराने के लिए UIDAI की वेबसाइट खोलने से पहले आपके अपने वैलिड डॉक्युमेंट को JPEG या PNG फॉर्मेट में कंवर्ट करना होगा। आपका फाइल साइज दो एमबी से कम होना चाहिए। अगर आपका डॉक्युमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में होगा तो वह अपलोड नहीं हो पाएगा।
एड्रेस अपडेट करने के लिए इस तरह करें रिक्वेस्ट
- सबसे पहले अपने ब्राउजर में https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html पर लॉग ऑन करें।
- अब आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालिए और ‘Send OTP’ पर क्लिक कीजिएगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस वन टाइम पार्सवर्ड को डालिए और फिर लॉग इन पर क्लिक कीजिए।
- अब आपके सामने डेमोग्राफिक डेटा को अपडेट करने का ऑप्शन आएगा।
- विकल्पों में से एड्रेस को सेलेक्ट कीजिए और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ाइए।
- अब अपना पूरा पता लिखिए। अगर आपकी स्थानीय भाषा में सही-सही पता नहीं आ रहा है तो उसे किसी और प्लेटफॉर्म में टाइप करके कॉपी कर लीजिए और फिर एड्रेस अपडेट करते समय पेस्ट कर दीजिए।
- अब डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिए।
- इसके बाद प्रीव्यू करिए और अगर सबकुछ सही है तो पेमेंट के लिए आगे बढ़ जाइए।
- अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड या फिर वॉलेट या दिए गए सभी विकल्पों में से किसी एक के जरिए 50 रुपये की फीस का भुगतान कीजिए।
- अब आपके सामने एक रेफरेंस नंबर आ जाएगा। इस नंबर के जरिए आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।