रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कसौटी पर खरे नहीं उतर रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में अपराध तेजी से पनप रहा है और अपराधियों में पुलिस नाम का जरा भी खौफ नहीं है। आलम यह है कि राजधानी के सभ्रांत लोग डर—डरकर जीने के लिए मजबूर हो गए हैं। यूपी और बिहार की तर्ज पर अब रायपुर में भी सरेराह, दिनदहाड़े चाकूबाजी और हत्या जैसी वारदातें होने लगी हैं।
ताजा मामला राजधानी के फूंडहर और खमतराई इलाके से सामने आया है। फूंडहर में एक युवक को जहां चाकू घोपकर घायल किया गया है, तो खमतराई में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है। हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक देर रात फूंडहर इलाके में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया, वजह पुरानी रंजिश और लेन—देन का सामने आ रहा है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। चाकूबाजी में घायल इशाक अली के पीठ पर चाकू घोपा गया था।
दूसरी तरफ खमतराई इलाके के वीर शिवाजी वार्ड में युवक की हत्या हुई है। यहां पर नशे और लेन—देन की बात का जिक्र हो रहा है, लेकिन मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन यह स्पष्ट है कि पुलिस की कमजोरी की वजह से वारदातों में इजाफा हो रहा है।