रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों चाकूबाजी की घटनाओं में जहां लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं चाकूबाजों के हौसले भी बढ़े हुए हैं। सरेराह, दिनदहाड़े, नशे में धुत इन चाकूबाजों की वजह से राजधानी रायपुर में दहशत बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही आधा दर्जन चाकूबाजों को एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में आजाद चौक पुलिस ने धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम रामकुंड के आमातालाब इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने एकराय होकर एक युवक को घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। नीयत जान लेने की थी, लेकिन गनीमत युवक की जान बच गई है।
आदतन बदमाशों में गिनती
पुलिस ने बताया कि चाकूबाजी के मामले में कुल 7 लोगों को दबोचा गया है। गिरफ्त में आए सभी आरोपी नशे के आदी हैं और आदतन बदमाशों में इनकी गिनती होती है। इन सभी ने मिलकर रामकुंड इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की और एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।
वजह, पुरानी रंजिश
पुलिस के मुताबिक आदतन बदमाश कई तरह के नशे की लत में हैं। नशे की वजह से आपस में भी इनका झगड़ा होता रहता है। जिस युवक पर इन सातों ने चाकू से हमला किया था, उसके साथ ही पुरानी रंजिश सामने आई है। जिसके चलते युवक पर जानलेवा हमला किया गया, लेकिन युवक की जान बच गई है।