छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया.
An encounter is underway between naxals and security forces in forest areas of Gompad, Sukma district. A search operation is underway: SP Sukma Sunil Sharma#Chhattisgarh
— ANI (@ANI) August 24, 2021
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में डीआरजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को गस्त में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि दल जब गोमपाड़ और कन्हाईगुड़ा गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
हथियार और विस्फोटक बरामद
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए, इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने मौके की तलाशी ली तो वहां दो नक्सलियों का शव, हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर भारी मात्रा में खून के निशान पाए गए हैं.
कई नक्सलियों के हताहत होने की संभावना
मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन इनमें से एक के कोंटा क्षेत्र के एलोएस कमांडर कवासी हुंगा होने की संभावना है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है. क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.