कोरबा- कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार पेट्रोल पंप के पास देर रात कार और रायल बस की भिड़ंत में मरवाही विधायक केके ध्रुव के पुत्र बांगों विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव, जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते की मौत हो गई। रात करीब 3 बजे विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते बिंझरा से कार से बांगों वापसी के दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाख़ार के पास पेट्रोल पंप के समीप अंबिकापुर की ओर से आ रही रायल बस से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, थाना प्रभारी नवीन देवांगन व बांगों पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कराया। कार बस में जाकर फंस गई थी इस वजह से तीनों शव को गैस कटर के जरिए निकाला गया। इस दर्दनाक घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक के के ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली
ग्राम पंचायत तानाखार के सड़कपारा पेट्रोल पंप के पास रायल बस और कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ।