राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग ने एक कारोबारी पर अपना शिकंजा कसा है। कारोबारी नितिन अग्रवाल के घर, दफ्तर और फैक्ट्री समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। सुबह तकरीबन 6:00 बजे शुरू की गई है। आईटी की इन्वेस्टिगेशन विंग ने ये रेड की है। कारोबारी के खिलाफ बड़ी टैक्स चोरी की शिकायतें दर्ज़ हुई थी।
जिसके बाद आईटी की इंवेस्टीगेसगण विंग ने इस पर पिछले तीन महीनों से नज़र बनाए राखी थी। पुख्ता इनपुट के बाद आज आयकर अफसरों ने कारोबारी के अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला । आईटी की टीम कारोबारी नितिन के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। रायपुर के अनुपम नगर स्थित नितिन अग्रवाल के घर में आधा दर्जन अफसर दस्तावेज खंगाल रहे है। वहीं उरला स्थित फैक्ट्री में दर्जनभर अफसरों की एक टीम जांच पड़ताल कर रही है।