रायगढ़। रायगढ़ में कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामभांठा हाईस्कूल में छात्र की चाकू से गोदकर हत्या क्र दी गई थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित रामभांठा हाईस्कूल में कल दोपहर हुए हत्याकांड में लगभग 17 वर्षीय दो नाबालिग लड़कों ने प्रेमप्रसंग के चलते धारदार हथियार से स्कूल के छात्र सागर टंडन (15) पर हमला कर दिया था। घायल सागर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार हुए मुख्य आरोपी लड़के को पुलिस बल ने ओडिशा बार्डर और दूसरे आरोपी को शहर के धारंगडीपा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतक की बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग के कारण बालक की हत्या करने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। दोनों अपचारी बालकों को रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड भेजा जाएगा।
स्कूल के बहार लगता है लड़कों का जमावड़ा
बता दें कि रामभांटा स्कूल हमेशा से विवादों में रहा है। आए दिन यहां बाहरी लड़कों का जमावड़ा स्कूल के अंदर बाहर लगा रहता है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस पर कभी भी ध्यान नहीं दिया, जिस कारण से आज यह घटना घटित हुई है।