छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार 5 साल शानदार तरीके से पूरी करेगी। ये बात सीएम भूपेश ने दिल्ली से लौटकर कही । सीएम ने पत्रकारों से कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिस दिन कहेंगे उस दिन कुर्सी त्याग दूंगा” आलाकमान ने मुझे सीएम बनाया है। ढाई साल का राग अलापने वाले राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश में हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को असलियत की जानकारी हो चुकी है । 15 साल में 14 सीट पर सिमट गई है । प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने भी अपने बयान में सारा कुछ कह दिया है । सोनिया, राहुल ने मुझ जैसे किसान को जिम्मेदारी सौंपी. यह सरकार किसानों, मजदूरों की और आदिवासियों की है, और शानदार ढंग से काम कर रही है ।
आपको ब ता दें कि कल कांग्रेस हाईकमान ने साफ संकेत दे दिया है कि छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच सत्ता की कमान को लेकर चल रही अंदरूनी रस्साकशी में हस्तक्षेप करते हुए पार्टी हाईकमान ने दोनों नेताओं को आपसी मतभेद दूर करने को कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भूपेश बघेल और सिंहदेव की हुई लंबी बैठक में सूबे के दोनों दिग्गजों के आपसी खींचतान पर लंबी चर्चा हुई। और कल बैठक के बाद राज्य प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भुपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सभी ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई बल्कि चर्चा का केंद्र छत्तीसगढ़ था ।