कोरोना वायरस के प्रकरणों में कमी के बाद अब सरकार ने स्कूलों को नियमित तौर पर संचालित किए जाने का निर्णय लिया है। देश की राजधानी दिल्ली में 1 सितंबर से स्कूलों को पूरी तरह से खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें कक्षा 9 से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी।
वहीं कक्षा 6 से 8 वीं तक की कक्षाओं को 8 सितंबर से खोले जाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इस विषय को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। यह भी कहा गया है कि स्कूल तो खोले जाएंगे, लेकिन संचालन दो पालियों में किया जाएगा।
दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। 9 से 12 तक की कक्षाएं एक सितंबर से शुरू होंगी वहीं छठी से आठवीं तक की कक्षाएं आठ सितंबर से शुरू होंगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2021
दरअसल, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से गठित एक्सपर्ट्स की कमेटी ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की सिफारिश की थी। बुधवार को सौंपी गई रिपोर्ट में सलाह दी गई कि पहले फेज में सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स को बुलाया जाए और उसके बाद मिडिल क्लास के छात्रों की क्लास शुरू हो।
प्रायमरी पर निर्णय बाकी
फिलहाल प्री—प्रायमरी और प्रायमरी के बच्चों के लिए किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है। भले ही हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, जिसकी वजह से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का रिस्क् नहीं लिया जा रहा है।