ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। आयकर व प्रवर्तन निदेशालय ने कर चोरी व धन शोधन के मामलों में सख्त कार्रवाई शुरू की है। आयकर विभाग ने जहां महाराष्ट्र व गोवा के एक इस्पात उत्पादक व कारोबारी समूह के यहां छापे में 175 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया है। उधर, ईडी ने एमबीएस ज्वेलर्स के 363.51 करोड़ रुपये की 45 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
ALSO READ : पहले युवक को बेरहमी से पीटा, फिर पिकअप से बांधकर सड़क पर घसीटा, हुई मौत, देखें वीडियो
आयकर विभाग ने बताया कि गत बुधवार को इस्पात कारोबारी समूह के महाराष्ट्र के पुणे, नासिक, अहमदनगर जिलों व गोवा में 44 ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इन छापों में मिले दस्तावेजों की पड़ताल से 175 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई है। छापों के दौरान तीन करोड़ रुपये नकद व 5.20 करोड़ रुपये के आभूषण मिले थे। समूह के खिलाफ जांच की कार्रवाई जारी है।
194 किलो चांदी की वस्तुएं बरामद
सीबीडीटी ने दावा किया इस्पात समूह पर कार्रवाई के दौरान 194 किलो चांदी की 1.34 करोड़ रुपये मूल्य की बेहिसाबी संपत्ति जब्त की गई है। जांच में पाया गया कि समूह ने स्क्रैप व स्पंज आयरन की बोगस खरीदी दिखाकर बड़े पैमाने पर धांधली की है। फर्जी बिलों के जरिए भी हेराफेरी की गई।
ALSO READ : कोरोना से कौन मरेगा ‘इसकी लिस्ट भगवान’ ने बनाई है – जाने किसके हैं ये बोल
ईडी ने शनिवार को बताया कि उसने 26 अगस्त को एमबीएस ज्वेलर्स प्रालि की 45 अचल संपत्तियों को जब्त किया हैं इनका मूल्य 363.51 करोड़ रुपये है। ये संपत्ति इस कंपनी के अलावा एमबीएस इंपेक्स प्रालि., सुकेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नीतू गुप्ता, वंदना गुप्ता व उनके समूह के अन्य लोगों की हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है।
ED says it has attached 45 immovable properties worth Rs 363.51 crores of MBS Jewellers Private Limited, MBS Impex Private Limited, Sukesh Gupta, Anurag Gupta, Neetu Gupta, Vandana Gupta & their other group entities on Aug 26 under PMLA, 2002 pic.twitter.com/cfBF7aDjQK
— ANI (@ANI) August 28, 2021