रायपुर। छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस के कुनबे में एक तूफान मचा हुआ था। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक ही दिन के अंतराल में दूसरी बार दिल्ली बुलावा सियासी उलटफेर के अफवाहों का बाजार गर्म कर रहा था। दिनभर की चुहलता के बाद, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राहुल गांधी के बंगले से बाहर आए तो घंटों की शांति भंग हुई और फिर भूपेश जिंदाबाद के नारों से माहौल गुंजायमान होने लगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने तेवर और अंदाज में मीडिया को बयान दिया कि उन्होंने अपने नेता से अपने मन की बात कह दी है। साथ ही अगले सप्ताह ही छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है, जिस पर मौखिक स्वीकृति भी मिल गई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में उड़े अफवाहों पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का कई बार बयान सामने आ चुका है, जिस पर पृथक से टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।
इन तमाम घटनाक्रमों के बाद अब, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नियमित विमान से राजधानी पहुंचने वाले हैं। दोपहर पौने तीन बजे उनका विमान माना विमानतल पर लैंड करेगा, जिसमें काफी संख्या में कांग्रेस विधायक भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के आज दिल्ली से लौटने को लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उनकी वापसी पर विमानतल से सीएम हाउस तक भव्य स्वागत की तैयारी की भी चर्चा है।