रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं। विशेष विमान से छत्तीसगढ़ की धरा पर उनका विमान लैंड हुआ और जैसे ही वे एयरपोर्ट से बाहर निकले, कार्यकर्ताओं ने जोशीले अंदाज में उनका स्वागत किया। भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारों से विमानतल परिसर गूंजता रहा।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को सिर्फ इतना ही जवाब दिया कि राहुल गांधी ने निर्देश पर वे दिल्ली गए थे। राहुल से छत्तीसगढ़ की भावी रणनीतियों पर सार्थक चर्चा हुई है। अगले हफ्ते राहुल के छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है और उनका चार दिवसीय प्रवास हो सकता है।
सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मॉडल को देखने राहुल गांधी आने वाले हैं, जिसे देखने के पश्चात उसे देश के अन्य राज्यों में लागू करवाने का भी प्रयास वे करेंगे। सीएम बघेल पर सवालों की बौछार तो हुई, लेकिन उन्होंने कहा कि सभी सवालों के जवाब वहीं हैं, जो वे दिल्ली में दे चुके हैं।
राहुल गांधी अगले हफ़्ते छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। वे यहां आकर छत्तीसगढ़ मॉडल देंखेगे। यहां के जो विकास के कार्य हैं उसे लेकर पूरे भारत में जाएंगे। वे यहां आकर समाज के सभी वर्गों से मुलाक़ात करेंगे: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/LSlECvil2G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2021
व्यक्ति विशेष के संदर्भ में किसी भी तरह की टिप्पणी से इंकार करते हुए मुख्यमंत्री अपनी कार में बैठकर सीएम हाउस के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना। विमानतल से उनके काफिले के पीछे समर्थकों और कार्यकर्ताओं का बेड़ा नारों की गूंज के साथ दौड़ता रहा।