राजधानी रायपुर के अनुपम नगर स्थित ओरियन फेरो एलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर एवं उरला प्लांट में आईटी टीम ने दबिश दी थी।
इस छापें में अग्रवाल के सभी ठिकानों पर से लाखों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज जप्त किए गए है। वही जानकारी के मुताबिक नितिन अग्रवाल के घर से तकरीबन 77 लाख रुपये नगदी भी आईटी टीम ने बरामद किए है। इस छापे में टीम द्वारा परिजनो सहित कंपनी के मैनेजर से लंबी पूछताछ ज़ारी है। ज्ञात हो कि बुधवार सुबह विशाखापटनम की आयकर टीम के साथ रायपुर की टीम ने अग्रवाल के घर दबिश दी थी।
Related News :RAIPUR NEWS : फेरो अलॉयज कंपनी के मालिक के घर से आयकर विभाग ने किये 65 लाख से अधिक नकद
इससे राजधानी के फेरो अलॉयज कंपनी मालिक के अनुपम नगर स्थित घर और प्लांट में आयकर की लगातार दो दिन तक चली। छानबीन के बाद टीम गुरुवार रात को वापस लौट गई। अलॉयज कंपनी के मालिक नितिन अग्रवाल के घर पर आयकर की टीम ने 25 अगस्त को दबिश दी थी।
घर और प्लांट में जांच के बाद 65 लाख से अधिक की नकदी सीज किए जाने की जानकारी सामने आई थी। सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप था। जिसके आधार पर 25 अगस्त को आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद उनके घर से अंतत: 77 लाख नकदी जब्त किया गया।