कभी आप सब्जी खरीदने गए हों और जिससे आप सब्जी खरीद हों पता चले की वो भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी हो तब आपको कैसा लगेगा? बता दें यूपी के एक आईएएस अधिकारी की सब्जी बेचते हुए तस्वीर वायरल हुई है. तस्वीरों में आईएएस अधिकारी सब्जी उठाकर ग्राहक को देते हुए भी नज़र आ रहे हैं.
आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने फोटो डिलीट करने के बाद सफाई दी, उन्होंने बताया कि वह सरकारी काम से प्रयागराज गए थे. वापस आते समय एक स्थान पर सब्ज़ी देखने के लिए रुक गए. वहां सब्ज़ी विक्रेता एक वृद्ध महिला थीं जिन्होंने उनसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्ज़ी पर नज़र रखूं. उनका बच्चा थोड़ी दूर चला गया था. मैं यूं ही उसकी दुकान पर बैठ गया. इस बीच कई ग्राहक और वो सब्ज़ी विक्रेता महिला आ गईं.
दोस्त ने खींच ली तस्वीर
उन्होंने बताया कि जब यह सब हो रहा था उसी दौरान उनके एक मित्र ने फ़ोटो खींच ली. मज़ाक़ में उनके ही फ़ोन से फ़ेसबुक पर पोस्ट बना भी कर दी , जब उन्होंने आज इस पोस्ट को खुद देखा तो उसे फौरन ही डिलीट किए.
सक्रिय अधिकारी की है छवि
आईएएस अखिलेश मिश्रा की छवि उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक सक्रिय अधिकारी की है. कहा जाता है कि वह आम लोगों से जुड़ने और समस्याओं का समाधान करने को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं. साहित्यिक और समसामयिक परिचर्चाओं में भी शामिल होते रहते हैं.