रायपुर । प्रदेश में कल शराब दुकानें और मांस -मटन की दुकानें भी बंद रहेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया है। जनमाष्टमी के त्योहार की वजह से राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है। हालांकि जनमाष्टमी के दिन शराब दुकान को बंद करने का निर्णय 23 अगस्त को ही ले लिया गया था, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी।
ALSO READ : दिनदहाड़े धारदार हथियार से कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की हत्या, आरोपी की तलाश जारी
यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास से मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल से अनुरोध किया था कि जनमाष्टणी के दिन शराब दुकानों को बंद रखा जाये, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था, कि इस बाबत वो निर्देश देंगे। आज खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि जममाष्टमी के दिन शराब दुकान और चिकन-मटन की दुकानें बंद रहेगी।
CM बघेल का ट्वीट
📢 जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर मदिरा विक्रय दुकानों और मांसाहार की दुकानों को कल 30 अगस्त 2021 को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2021
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट कर कहा- जन्मास्टमी पर्व के अवसर पर मदिरा विक्रय दुकानों और मांसाहार की दुकानों को कल 30 अगस्त 2021 को बंद रखने के निर्देश दिए है।
ALSO READ : रायपुर में इस माह 6 दिन बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकाने, उलंघन करने वालों की खैर नहीं
वहीं सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में दिनांक 4 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व के प्रथम दिवस, 10 सितम्बर को श्रीगणेश चतुर्थी, 11 सितम्बर को पर्युषण पर्व के अंतिम दिवस, 17 सितम्बर को डोल ग्यारस, 19 सितम्बर को श्री अनंत चतुर्दशी, 21 सितम्बर 2021 को पर्युषण पर्व में संवत्सरी व उत्तम क्षमा के पावन पर्व अवसरों पर मांस – मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।