रायपुर। यूं तो भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। सदियों से चली आ रही यह परंपरा, हर साल नए उत्साह के साथ सामने आती है। हर जन्माष्टमी के मौके पर कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास भी किया जाता है। लेकिन राजधानी के कोतवाली थाना में बरसों पुरानी परंपरा को कभी नहीं टूटने दिया जाता।
राजधानी के कोतवाली थाना के कारागृह में भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर द्वापर युग के वक्त की तमाम घटनाओं को यथास्वरूप दिखाने का प्रयास होता है। इस बार भी कोतवाली थाना के कारागृह में भगवान कृष्ण का जन्म होगा, जिसके लिए तैयारियां हो रही हैं। लेकिन इस बार नयापन यह है कि भगवान कृष्ण के जन्म के समय द्वापर युग में जैसा संयोग बना था, ठीक वही संयोग इस बार बना हुआ है, जिसकी वजह से उत्सुकता और कौतुहलता दोनों का समावेश हो गया है।
कोतवाली थाना के कारागृह में भगवान कृष्ण के जन्म के अलावा गोपाल मंदिर पुरानी बस्ती में स्वर्ण श्रृंगार होगा। जन्माष्टमी के लिए समता कालोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर में विशेष साज—सज्जा की जा रही है, जिसके लिए कोलकाता से कारीगर बुलाए गए हैं। वहीं इस्कॉन मंदिर में राधा—कृष्ण के लिए वृंदावन से विशेष पोशाक और श्रृंगार की सामग्री बुलवाई गई है।