रायपुर। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हवाला देकर 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की थी। बस संचालकों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यात्री किराए में 25% वृद्धि पर अपनी सहमति दे दी है।
यातायात महासंघ के बैनर तले बस संचालक पिछले कई दिनों से किराया बढ़ाने की मांग छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा और प्रमोद दुबे के नेतृत्व में कर रहे थे। 25 फीसदी किराया वृद्धि के निर्णय का स्वागत करते हुए महासंघ संरक्षक गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि मुख्यमत्री ने सहृदयता दिखाते हुए किराया वृद्धि की है, इसका वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते है।