ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। लार्ड्स टेस्ट के बाद भारतीय टीम सातवें आसमान पर थी। टीम इंडिया को ये लग रहा था कि पहले और दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के ऊपर जो दबाव डाला था वो तीसरे टेस्ट में उतर जाएगा। लेकिन जब तीसरा टेस्ट शुरु हुआ तो टीम इंडिया के घमंड का बुखार उतर गया। पूरी टीम ताश की पत्तों की तरह महज 78 रनों में ही घुटने टेक गई। अभी जख्म भरा नहीं था इंडिया ने सोचा कि बॉलिंग अटैक से वो इंग्लैंड को निपटा देंगे। लेकिन एक बार फिर इंग्लिश कैप्टन जो रुट टीम इंडिया की उम्मीदों के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए। जो रूट ने बल्ले से ना सिर्फ शतक ठोंका बल्कि टीम का रन आंकड़ा भी 400 रनों के पार हो गया। जवाब में उतरी टीम इंडिया की टीम ने तीसरे दिन तो अच्छा खेल दिखाया लेकिन चौथे दिन उसके 8 विकेट 63 रनों के भीतर ही गिर गए. नतीजा ये हुआ कि ये मैच टीम इंडिया 76 रन और पारी से हार गई। अब सीरीज में टीम इंडिया 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
ALSO READ : बारिश के दौरान बड़ा हादसा, मकान ढ़हने से तीन बच्चों की मौत, कई लापता
JOE ROOT कहर बनकर रहे हैं टूट
अब बात करते हैं उस बल्लेबाज की जिसने अब तक की सीरीज में टीम इंडिया को हमेशा बैकफुट पर रखा है। जो रुट ने पिछले 5 इनिंग्स में 507 रन बनाए हैं। जो टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाजों के रनों को जोड़ दें तो भी उससे ज्यादा है। रोहित, राहुल, रहाणे,कोहली और पुजारा के रन भी जो रुट के रनों के आगे पानी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज में सिर्फ 1-1 अर्धशतक लगाया है और फिर भी वह रूट से 126 रन कम बना सके हैं।
ALSO READ : रातभर TV रह गया ऑन, गुस्से में पति ने गला घोंट, पत्नी को उतारा मौत के घाट
फ्लॉप शो है जारी
टीम इंडिया के बल्लेबाज जितना कागज में शेर हैं पिच में उतना ही ढेर हैं। रोहित से लेकर ऋषभ तक भारतीय फैंस को ये उम्मीद थी कि किसी का तो बल्ला चलेगा । लेकिन जब-जब परीक्षा की घड़ी होती है। ये खिलाड़ी पानी में भीगे बम की तरह फुस्स हो जाते हैं। खासकर पंत ने जिस तरह की गैर जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की है।उन्हें यदि बाकी के दो मैच में स्टैंड में बिठा दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगा।
ALSO READ : राजधानी में ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस से छेड़छाड़, विरोध करने पर सिर पर दे मारा रॉड