UPSC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से निकाले गए असिस्टेंट कीपर, प्राचार्य, उप निदेशक और मत्स्य अनुसंधान जांच अधिकारी सहित अन्य पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक है। यूपीएससी आज से दो दिन बाद यानी कि 02 सितंबर, 2021 को इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट @upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक के 151 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी के 1 और प्रिंसिपल ऑफिसर के 1 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी।
ये होनी चाहिए उम्र
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में उप निदेशक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।असिस्टेंट कीपर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। वहीं प्रिंसिपल ऑफिसर इंजीनियरिंग के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के निमयानुसार छूट दी जाएगी।