उत्तर प्रदेश और असम के कई ज़िलों में रहस्यमयी बुखार स्क्रब टाइफस के मामले सामने आए हैं. स्क्रब टाइफस ऐसी बीमारी है जो ओरिएंटिया सुतसुगामुशी नामक बैक्टीरिया से होती है और यह संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलती है.
इसके लक्षण (बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, चकत्ते और मांसपेशियों में दर्द) आमतौर पर काटने के 10-दिन के भीतर दिख जाते हैं.