नई दिल्ली। भारत का टोक्यो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय एथलीट मरियप्पन थंगावेलु ने ऊंची कूद में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनलमें जगह बनाने वाले पैरा एथलीट ने पुरुषों की उंची कूच टी63 में रजत पदक पर कब्जा जमाया।
स्वर्ण पदक – 2016 रियो पैरालिंपिक खेल
पिछले रियो पैरालिंपिक खेलों में पुरुषों की टी-42 ऊंची कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर तमिलनाडु के मरियप्पन ने सभी देशवासियों का दिल जीत लिया था।
इसके बाद 2019 विश्व पैर एथलीट चैंपियनशिप में भी मरियप्पन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस तरह भारतीय पैरालिंपिक दल के ध्वजवाहक मरियप्पन रियो की तरह टोक्यो में भी पदक जीतकर अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेंगे।
Mariyappan Thangavelu wins SILVER Medal in the Men’s High Jump T63 Final event.#Tokyo2020 | #Paralympics | #Praise4Para | #ParaAthletics pic.twitter.com/zzRoM1PmTm
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 31, 2021