मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अमरकंटक प्रवास के लिए रवाना हुए। इस प्रवास के दौरान वे गौरेला—पेंड्रा—मरवाही भी जाएंगे। इससे पहले पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल से जब विपक्षी दल भाजपा के आरोपों की बात कही गई, तो उन्होंने भाजपा के हर प्रहार पर करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ कहावत भाजपा पर ही लागू होती है।
भाजपा के चिंतन शिविर पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दरअसल, इस चिंतन शिविर में भाजपाई दिग्गज 15 साल के कुशासन को याद कर रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की क्लास ले रहे हैं कि उनकी कुशासन की वजह से प्रदेश में भाजपा की इतनी भी साख नहीं बची कि विपक्ष में सम्मानजनक स्थान मिल पाता।
वहीं उन्होंने प्रदेश में धर्मांतरण और चर्च के मुद्दे पर पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ 20 साल का हुआ है, जिसमें से 15 साल भाजपा की सत्ता स्थापित रही और इसी दौरान प्रदेश में सर्वाधिक चर्च का निर्माण हुआ है।
मुख्यमंत्री ने सूखा और अकाल के मसले पर कहा कि भाजपा आज नींद से जाग रही है, जबकि उनकी सरकार ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को पहले ही निर्देशित कर दिया है कि प्रदेश में जहां पर भी सूखा और अकाल की स्थिति बनती नजर आती है, तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए और प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए आवश्यक कार्रवाई अभी से ही शुरू कर दी जाए।