दिल्ली में आज से 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुल रहा है. जबकि छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम तैयार हैं. वहीं, तेलंगाना उच्च न्यायालय ने आज से स्कूलों को खोलने की मंगलवार को अनुमति दे दी लेकिन सरकारी आवासीय स्कूलों को खोलने पर रोक लगा दी है.
कोरोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद पड़े थे और इससे बच्चों अभिभावकों में तनाव देखा जा रहा था. दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं दिल्ली सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी कड़ी में आज से से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं जबकि छठी से आठवीं के छात्रों के लिए 8 सितंबर से स्कूल खुलेंगे. वहीं स्कूल खुलने को लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम तैयार हैं.
उत्तर प्रदेश में खुलें स्कूल
उत्तर प्रदेश में आज से कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालय खुल रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन का कार्य हर दिन हो. पठन-पाठन के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाए.
तेलंगाना में खुलें स्कूल
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने एक सितंबर से स्कूलों को खोलने की मंगलवार को अनुमति दे दी लेकिन सरकारी आवासीय स्कूलों को खोलने पर रोक लगा दी है. अदालत ने निर्देश दिया कि अगर किसी विद्यार्थी के अभिभावक उसे स्कूल भेजने के इच्छुक नहीं है तो विद्यालय प्रबंधक बच्चे को स्कूल भेजने के लिए मजबूर नहीं करेगा.
बता दें उच्च न्यायालय ने कहा कि छात्रावास की सुविधा वाले सरकारी आवासीय स्कूलों, समाज कल्याण स्कूलों और आदिवासी कल्याण स्कूलों को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों को एक सितंबर से खोलने की अनुमति दी जाती है.
कर्नाटक में खुलेंगे स्कूल
इसके अलावा कर्नाटक में कक्षा छह, सात और आठ के बच्चों के स्कूल 6 सितंबर से खुलेंगे. कर्नाटक सरकार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों को खोला जाएगा. अब सोमवार को हुए फैसले के मुताबिक कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 6 सितंबर से खोले जाएंगे. सरकार ने सीएम बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए, राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, कक्षाएं सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) चलेंगी. अन्य दो दिनों का उपयोग स्कूलों को सेनिटाइज करने के लिए किया जाएगा. 2 फीसद से अधिक सकारात्मकता दर वाले जिलों में स्कूल बंद रहेंगे. प्रत्येक कक्षा में केवल 50% उपस्थिति की अनुमति होगी.