रायपुर। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ब्लैकमेलिंग की शिकायत लेकर एसएसपी रायपुर के दफ्तर पहुंचे। एसएसपी की गैरमौजूदगी में एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने विधायक की शिकायत सुनी और लिखित शिकायत भी प्राप्त किया।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक डॉ. जायसवाल के करीबी कार्यकर्ता को ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। लेन—देन को लेकर फिलहाल किसी बात का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन पूर्व में सामने आए बातों और ठगी की बातों को जरुर शामिल किया गया है।
दरअसल, वीडियो और व्हाट्सएप कॉल के जरिए युवती सामने आती है, फिर अश्लीलता परोसते हुए उसे रिकार्ड कर लिया जाता है। जिसके एवज में ब्लैकमेल रकम ऐंठने का प्रयास किया जाता है। रिकार्डेड वीडियो के माध्यम से कॉल किए शख्स को बदनाम करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है।
इन तमाम तरह के प्रपंचों के जाल में फंसकर कोई भी व्यक्ति या तो सरेंडर कर देता है और ठगों को पैसे देने पर मजबूर हो जाता है, या फिर बदनामी की डर से खुदकुशी कर लेता है।
विधायक जायसवाल ने इन्हीं तमाम बातों का उल्लेख अपनी शिकायत में करते हुए एसएसपी रायपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।