रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान नर्मदा मईया की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने अमरकंटक के अरंडी घाट में डूबकी लगाई और स्नान किया। सीएम बघेल ने कपिलधारा सीताराम चक्रधारी बाबा आश्रम का भ्रमण भी किया।
आस्था की डूबकी लगाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अमरकंटक के जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ‘मन की बात’ भी कह डाली। सीएम ने अरंडी घाट में स्नान के बाद कहा अमरकंटक यदि छत्तीसगढ़ के हिस्से में आया होता, तो कहीं ज्यादा बेहतर होता। इससे ना केवल प्रदेशवासियों को लाभ मिलता, बल्कि नर्मदा मैय्या की बेहतर सेवा भी हो पाती।
उल्लेखनीय है कि अमरकंटक स्थित नर्मदा मैय्या आस्था और विश्वास का ऐसा केंद्र है, जिसकी छटा ना केवल देश, बल्कि पूरे विश्व में बिखरी हुई है और देश—विदेश के हजारों लोग हर साल नर्मदा मैय्या में आस्था की डूबकी लगाने पहुंचते हैं।