जांजगीर-चांपा। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर का प्रकोप देश- प्रदेश झेल चूका है। वहीँ तीसरी लहर (Third Wave) की आशंकाओं के बीच एहतियात के तौर पर प्रशासन अब भी सख्त नजर आ रहा है। भले ही प्रदेश में कोरोना के मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है, इसके बावजूद प्रशासन किसी भी प्रकार की चूक नहीं करना चाहता। वहीं इस बार फिर गणेश उत्सव पर कोरोना का साया छाया रहेगा। इसी सिलसिले में 10 सितंबर से शुरू हो रहे 10 दिवसीय उत्सव के लिए बुधवार को जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
ALSO READ : करंट की चपेट में आने से चौकीदार की मौत
इन नियमों का करना होगा पालन
- मूर्ति का साइज 5 फीट और पंडाल का 15 फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- पंडाल में कुर्सियां नहीं लगेंगी, साथ ही 20 से ज्यादा लोग एक बार में वहां मौजूद नहीं होंगे।
- मूर्ति दर्शन के लिए आने वाले लोगों का भी नाम पता और मोबाइल नंबर लिखना होगा। जिससे संक्रमित मिलने पर उसका कांटेक्ट मिल सके।
- पंडाल में सीसीटीवी लगाना होगा। बिना मास्क के मूर्ति दर्शन की अनुमति नहीं होगी। आने व जाने वालों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी।
- सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंडवॉश, क्यू मैनेजमेंट की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार मिलने पर पंडाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- अगर पंडाल में दर्शन के लिए आया व्यक्ति अगर संक्रमित होता है तो आयोजकों को पूरा खर्च उठाना होगा।
- इस बार पूजा के दौरान जगराता, भंडारा आदि कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होगी। पूजा के दौरान प्रसाद व चरणामृत सहित किसी भी चीज को बांटने की मनाही होगी।
ALSO READ : बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस
देखें आदेश की कॉपी