कोरबा। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ सीएसईबी चौकी क्षेत्रांतर्गत डीडीएम रोड में चौकीदारी करने वाले वृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आने से गत रात्रि मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया।
ALSO READ : ‘बालिका वधु’ के तीन किरदारों का, एक के बाद एक निधन, फैंस के लिए झटका
मिली जानकारी के अनुसार उरगा थानांतर्गत ग्राम अखरापाली निवासी विकनंदन भारद्वाज उम्र 65 पिता गजाराम भारद्वाज कोरबा सिटी कोतवाली की सीएसईबी चौकी क्षेत्रांतर्गत डीडीएम रोड में स्थित एक फर्म में चौकीदारी करता था। गत रात्रि उसने बिजली चालू करने की नीयत से स्वीच ऑन करने गया उसी दौरान उसमें चिपक कर करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
ALSO READ : बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों को हुई तो अखरापाली निवासी उसके पुत्र को मोबाइल से फोन कर दिया गया। जिसके बाद मृतक का पुत्र घटना स्थल पहुंचा। उसके द्वारा प्रारंभिक सूचना दर्ज कराए जाने पर सीएसईबी चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया। मामले की विवेचना कर रहे सीएसईबी चौकी में पदस्थ प्रभारी उप निरीक्षक आशीष सिंह के मार्गदर्शन में घटना स्थल पहुंचे एएसआई फागूराम साहू ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल मामले में विवेचना जारी है।