रायपुर। ३६वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अंधत्व नियंत्रण समिति रायपुर के निर्देशन में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसीवा में मनाया गया. यहाँ उपस्थित जन समूह को नेत्रदान माहदान के विषय पर विस्तृत जानकारी डॉ गौतम, डॉ रूपेश ध्रुव, डॉ. संजय पाटिल द्वारा दी गई।
इस अवसर पर एन. सी. सी. की छात्राओ द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान की शपथ ली गई। डॉ. पी.के. वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति के नेत्र दान करने से चार नेत्रहीनों को नेत्र ज्योति प्रदान की जा सकती है।
संस्था प्रभारी डॉ. निवेदिता लकरा ने वीडियो कॉल पर उपस्थित लोगों से नेत्र दान करने में मदद करने की अपील की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ भरत साहू, राकेश महानंद एवं डी.एन. लहरी ने मरणोपरांत नेत्रदान करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संजय पाटिल ने नेत्रदान करने वालो को संबोधित करते हुए धन्यवाद दिया।