दंतेवाड़ा। दंतेश्वरी मॉ मंदिर बस्तर की सबसे सम्मानित देवी को समर्पित मंदिर है, 52 शक्ति पिथों में से एक माना जाता है। माना जाता है कि देवी सती की दांत यहां गिरा था, इसलिए दंतेवाड़ा नाम का नाम लिया गया। मंदिर को लेकर इसी तरह कई तरह की कहानियां और किवदंतियां यहां प्रसिद्ध हैं। उनके असंख्य भक्त देवी मां के चरणों समय समय पर श्रद्धा सेवाभाव से चढ़ावा ले लेकर पहुंचते रहते हैं। वहीँ गुरुवार को देवी मां के एक भक्त ने दंतेश्वरी मां को पूरी तरह सोने के आभूषणों से ही सजा दिया। आभूषण चढ़ाने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल धमतरी जिले के कुरूद तहसील के ग्राम गाड़ाडिह के पवार परिवार ने सहपरिवार पहुंचकर इन स्वर्ण आभूषणों को मां दंतेश्वरी के चढ़ावे के लिए प्रधान पुजारी को सप्रेम भेंट किया है। चढ़ाए गए आभूषणों में चूड़ी, हार, झुमका, बाजूबंद, अंगूठी, नथ, बिंदिया, गलाबंद कान, चैन, पायल, करधन, मुकुट के साथ बड़ा सा एक चांदी का छत्र भी चढ़ाया है।
also read : बच्ची के सामने ही पिता कर रहा था माँ से यह हरकत, बेटी ने रोका तो जला दिया जिंदा
प्रेम, श्रद्धा और भक्ति दिखाते हुए पवार परिवार ने कुल 103.350 ग्राम सोने के आभूषण मां दंतेश्वरी में चढ़ाया है। जिसकी कीमत 50 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है। दानदाता अशोक पवार और राजेश पवार सहपरिवार पहुंचकर इन आभूषणों को दान किया है। अब तक के सबसे बड़े दान के रूप में इस भेंट को देखा जा रहा है। दंतेश्वरी मां को इस तरह आभूषणों के दान की खबर जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मोबाइल स्टेटस, और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरे भी भक्त शेयर कर दंतेश्वरी मां की जयकारे लगा रहे हैं।