रायपुर। धर्मांतरण की शिकायत मामले में पादरी पर थाने के भीतर हमला और थाने में हुड़दंग केस में SSP अजय यादव ने सख्त एक्शन लिया है. SSP ने पुरानी बस्ती TI युदुमणि सिदार को लाइन अटैच और पुरानी बस्ती CSP अभिनाश गौतम को प्राथमिक जांच सौंपी गई है. SSP ने राजधानी में कटे बवाल और कोरोना के बीच थाने में लोगों की भीड़ समेत कई मामलों की संवेदनशीलता के मद्दनेजर अपने ही विभाग के लापरवाह अधिकारी पर एक्शन लिया है.
दरअसल, धर्मांतरण की शिकायत पर पादरी पर थाने के भीतर हमला हुआ था. इसके बाद पुलिस ने हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश में जुट गई है, उसके बाद ही रानी बस्ती TI और CSP को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बता दें कि पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने पादरी पर हमला करने पर संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभांकर द्विवेदी, संजय सिंह, अनुरोध शर्मा, शुभम अग्रवाल एवं अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147 और 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया है. इन पर पादरी पर हमला करने के साथ-साथ दुर्व्यवहार का आरोप है.