ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। लंदन से एक बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाला मामला सामने आया है, दरअसल एक लड़की टॉपलेस (Topless) होकर सड़क पर उतर गई, लड़की ने बताया कि वो जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और वो पूरी दुनिया में ऐसा प्रदर्शन करना चाहती है। लॉरा ने कहा कि मुझे मेरा परिवार और मेरे दोस्त भी समर्थन दे रहे हैं, मेरा बॉयफ्रेंड भी मेरा साथ दे रहा है।
द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की का नाम लॉरा एमहर्स्ट (Laura Amherst) है, लॉरा ओपन यूनिवर्सिटी में राजनीति विषय की छात्रा हैं, क्लाइमेट चेंज के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में वो आकर्षण का केंद्र हैं, उन्होंने कहा कि पुलिस भी उनको नहीं रोकती है।
ALSO READ : युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, हत्या का आरोपी गिरफ्तार, आपसी रंजिश बनी वजह
एक्टिविस्ट लॉरा ने कहा वो प्रदर्शनकारियों के लिए लोगों के रवैये को बदलना चाहती हैं, वो इस मैसेज को पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहती हैं, उन्होंने कहा कि मुझे लोगों को ठेस पहुंचाने में मजा नहीं आता है, मैंने ऐसा सिर्फ प्रदर्शन और लोगों को जगाने के लिए किया।
उन्होंने आगे कहा कि मैं जो भी कर रही हूं, वो कोई क्राइम नहीं है, हालांकि मैंने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसा तो नहीं हो पाया, फिर भी हमें अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। लॉरा ने कहा कि मैं गिरफ्तार होने के लिए भी तैयार हूं, इससे पहले भी कई बड़े नेता जेल जा चुके हैं। मेरी वजह से प्रदर्शन में कोई गड़बड़ नहीं होगी।