रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में आज उस वक्त कोहराम मच गया, जब धर्मांतरण के मामले को लेकर मिली शिकायत पर पुलिस ने पॉस्टर सहित एक शख्स को थाना बुलाया। ठीक उसी बीच भाजपा सहित अनुषांगिक हिन्दु संगठन के कार्यकर्ता थाना पहुंच गए। भीड़ की शक्ल में दाखिल कार्यकर्ताओं ने पॉस्टर और उसके सहयोगी पर चप्पल भी बरसाया।
धर्मांतरण के खिलाफ फूटा गुस्सा pic.twitter.com/BRGVKGc6kN
— grandnews.in (@grandnewsindia) September 5, 2021
जानकारी के मुताबिक भाठागांव क्षेत्र में ईसाई धर्म के लोग एकत्र होकर प्रार्थना सभा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग भी वहां पहुंचे, जहां पर उन्हें ईसाई धर्म में शामिल किए जाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई।
इस बात की जानकारी राजधानी में हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली, जिसकी शिकायत पुरानी बस्ती थाना में की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉस्टर और सहयोगी को थाना बुलवाया।
पॉस्टर और उसका एक सहयोगी जैसे ही थाना पहुंचे, हिन्दु संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरने की कोशिश की और चप्पल निकालकर मारना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस और मीडिया कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
इस मामले में पॉस्टर ने दलील दी है कि वे केवल प्रार्थना सभा कर रहे थे, उस दौरान दूसरे समुदाय के लोग पहुंचे, जिन्होंने ईसाई धर्म स्वीकार करने का आग्रह किया था। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि स्वेच्छा से धर्मांतरण कराया जा रहा था, या फिर लालच में धर्मांतरण हो रहा था।
इस मामले में एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शिकायत पेश हुआ है, इस मामले में किसी तरह का अपराध कायम नहीं किया गया है।