देश में राजनीतिक रस्साकशी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। खासतौर पर बंगाल की राजनीति अलग ही दिशा में गोते लगा रही है। ताजा मामला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी से संबंधित है। ED आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिषेक से पूछताछ करेगी। अभिषेक ED के दफ्तर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि एजेंसी ने मुझे तलब किया था। मैं जांच एजेंसी का सहयोग करूंगा।
इससे पहले उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी और BJP पर निशाना साधा। TMC सांसद ने कहा, “अगर जांच एजेंसियों के पास किसी भी मामले में मेरे खिलाफ कोई सबूत है तो उसे सार्वजनिक करें। TMC भाजपा के सामने कभी नहीं झुकेगी। आप जो कर सकते हैं, करें।” उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई साबित कर सकता है कि मैंने किसी से 10 पैसे भी लिए हैं तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा।”
Read More : BREAKING NEWS : देर रात भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 3 IPS का तबादला, SP दुर्ग अब SP रायपुर
अभिषेक बनर्जी ने कहा, “मैंने नवंबर में एक जनसभा में कहा था कि मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मुझे दिल्ली बुलाया है, हालांकि मामला कोलकाता से संबंधित है। वे (भाजपा) चुनाव हार गए और अब बदला लेने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने चुनौती दी, “BJP के किसी भी राष्ट्रीय नेता का लाइव टेलीविजन शो में मेरा सामना करवा दें। वो समय और जगह चुन लें। मैं साबित करूंगा कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है।”
कोयला घोटाले में लगे हैं आरोप
कोयला घोटाले में TMC के नेताओं पर आरोप लगे हैं। इसमें अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है। आरोप है कि बंगाल में अवैध रूप से कई हजार करोड़ के कोयले का खनन किया गया और एक रैकेट के जरिए इसे ब्लैक मार्केट में बेचा गया। पिछले साल सितंबर में इस कथित घोटाले की जांच शुरू हुई।