रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और लॉ एंड आर्डर को बेहतर करने की जिम्मेदारी अब 2008 बैच के युवा आईपीएस अफसर प्रशांत अग्रवाल को सौंप दी गई है। देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अधिकारिक तबादला आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल अब रायपुर की कमान संभालेंगे, तो आईपीएस अफसर बीएन मीणा को दुर्ग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं डीआईजी अजय यादव को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है।
Related News : BREAKING NEWS : देर रात भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, 3 IPS का तबादला, SP दुर्ग अब SP रायपुर
दुर्ग में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने आईपीएस प्रशांत अग्रवाल पर भरोसा जताया गया था, जिस पर वे खरा उतरे। रायपुर के बाद दुर्ग छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा ऐसा शहर है, जहां पर क्राइम कंट्रोल के साथ राजनीतिक गतिविधियां भी शबाब पर होती हैं।
राजधानी रायपुर में राजनीतिक गतिविधियां कभी भी कमजोर नहीं पड़ती, उस पर इन दिनों अपराधिक गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ, जिस पर सरकार अंकुश लगाना चाहती है। बीते दिनों के घटनाक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा की, जिसके उपरांत यह बड़ा फैसला देर रात लिया गया और आईपीएस प्रशांत अग्रवाल को रायपुर की कप्तानी सौंप दी गई।