केरल में रविवार को 12-वर्षीय लड़के की निपाह वायरस संक्रमण से मौत हो गई. निपाह एक ‘ज़्यूनॉटिक’ वायरस है जिसका मतलब है कि यह जानवरों से इंसानों में फैलता है और इसका ऐनिमल होस्ट फ्रूट बैट (चमगादड़) संक्रमित होने पर संक्रमण को जानवरों-इंसानों में फैला सकता है. संक्रमण के लक्षण बुखार, सिरदर्द, सांस लेने में कठिनाई और अन्य हैं.