इंदौर में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी हैं। सोमवार को एक दी दिन में डेंगू के 8 नए मरीज मिले हैं। वहीं, अब तक मिले मरीजों की संख्या 86 हो गई है। अब इंदौर में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने घरों का सर्वे किया। इसमें 700 घरों में लार्वा मिला। बारिश के दिनों में दूसरे मौसमी बीमारियां हो रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दौलत पटेल के मुताबिक इंदौर में अभी तक बीते कुल मरीजों की संख्या 86 पहुंच गई है।
निगम द्वारा डेंगू मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा एनजीओ की टीम, सीएसआई, सहायक सीएसआई दरोगा को अपने-अपने जोन व वार्ड क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार के लक्षण दो से सात दिन में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द और आंखों के आसपास दर्द हो सकता है। गंभीर अवस्था में नाक, मसूड़ों, पेट या आंत से खून का रिसाव भी हो सकता है। एक से पांच दिन तक बुखार होने पर तथा पांच दिन से अधिक का बुखार होने पर मेक-एलाइजा (आइजीएम) कीट से जांच की जाती है। डेंगू से बचाव के लिए मच्छर पैदा होने से रोककर, मच्छरों से काटने से बचाव के उपाय किए जाना चाहिए। डेंगू छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवतियों को अधिक प्रभावित करता है।
ऐसे पहचानें मच्छर-
- डेंगू और चिकनगुनिया एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है और साफ पानी में ही पनपता है।
- मादा मच्छर दिन के समय ही काटती है। बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें।
- इस मच्छर के शरीर पर सफेद चिट्टे साफ चमकते हुए दिखाई देते हैं।बचाव के लिए क्या करें।
- छत एवं घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें।
- सप्ताह में एक बार घर पर पानी भरने के बर्तनों जैसे कि बाल्टी, डिब्बा आदि को खाली करें और अच्छी तरह सुखाएं।