नई दिल्ली। हाल में जो संक्रमण के मामले आ रहे हैं। उनमे 70 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र (Kerala and Maharashtra) से हैं। दूसरी वेव के दौरान भी इन्हीं राज्यों में कोरोना संक्रमण ने सबसे पहले दस्तक दी थी। प्रतिदिन केरल में लगभग 30 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू (night curfew) और रविवार को संपूर्ण लाकडाउन (Lockdown) का निर्णय लिया है। केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने शनिवार को जायजे के लिए हुई मीटिंग बाद इस फैसले का ऐलान किया।
बता दें कि महाराष्ट्र में भी लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके मद्देनजर राज्य सरकार की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। केरल और महाराष्ट्र में संक्रमण के सर्वाधिक मामलों के मद्देनजर केंद्र सभी राज्यों को पहले ही आगाह कर चुका है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, दुर्भाग्य की बात है कि ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग बेपरवाह हो गए हैं, वे कोरोना वायरस से नहीं डर रहे है। वे मास्क नहीं पहनते, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते और उन्होंने ऐसा मान लिया है कि वह दौर (कोरोना वायरस का) अब गुजर चुका है। इसी के कारण संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ी है। इसे कहीं न कहीं तो रोकना होगा।