रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग के डंगनिया स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया । दरअसल कांट्रेक्टर एसोसिएशन की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के समक्ष ज्ञापन सौंपा था उस पर अब तक कोई कदम नहीं उठाए जाने पर कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज प्रदर्शन किया।
कांट्रेक्टर एसोसिएशन की मांग है कि मूल्य दर में वृद्धि हो , इसके साथ ही कांट्रेक्टर को होने वाले बिलिंग में देरी से भुगतान सहित 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित कांट्रेक्टर्स असोसिएशन ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों की ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेश वर्मा, असोसिएशन के संरक्षक सुबोध ठाकुर , राजेन्द्र पटेल , दिनेश पटेल, अमीत श्रीवास्तव, शचीन्द्र देशमुख, सतेन्द्र बिसेन, हेमत साहु, प्रविण साहु, सौरभ शर्मा, अभिषेक पांडेय, दीपक फुलपगारे, प्रणय वंजारी, उदित नरवरे, पीयूष पाठक सहित अनेक ठेकेदार मौजूद थे ।