रायपुर। महापौर एजाज़ ढेबर ने एमआईसी सदस्यों के साथ प्रदेश के नगरीय प्रशासन डाक्टर शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर नगर निगम से जुड़ी विषयों पर चर्चा की, इस दौरान महापौर ने 70 वार्डों में चलाए गए ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ के शिविरों में नागरिकों से प्राप्त सुझावों और आवेदनों के निराकरण करवाने की मांग की, इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा।
ALSO READ : सीएम भूपेश ने जारी किया निर्देश, इन विभागों में 2492 पदों पर होंगी भर्तियां
इस मौके पर एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, नागभूषण राव,अजीत कुकरेजा, ,सुन्दर जोगी,सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, सतनाम सिंह पनाग,सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, अंजनि राधेश्याम विभार, द्रोपती हेमन्त पटेल,जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, एल्डरमेन शमसुल हसन भी मौजूद रहे