रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षक दिवस पर उत्कल ब्राह्मण समाज ने शिक्षक सम्मान समारोह का भब्य आयोजन किया। परिसर में रंग बिरंगे परिधानों में बच्चे, प्रथम पंक्ति में समाज की मातृ शक्ति, सम्मानित होने वाले शिक्षकों और सशस्क्त युवाशक्ति से पुसौर का सांस्कृतिक भवन खचाखच भरा हुआ था। यह समाज के बैभवशाली परपंरा के जीवंत उदाहरण के रुप में मंचपर विराजन बुजुर्ग, संगठन के संरक्षक व पदाधिकारियों का समृद्ध मंच समाज को सहज भाव से सँस्कृति के ऊंचाई तक पंहुचाने का समागम से कम नहीं था।
जिला उत्कल ब्राह्मण शिक्षक सम्मान समारोह महज शिक्षक दिवस पर संगठन का एक कार्यक्रम न होकर यह आने वाले समय में समाज द्वारा समाज को संगठित करने किये जा रहे प्रयास के लिये मिल का पत्थर साबित होगा ऐसा प्रतीत होता है।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के आसन को सुशोभित कर रहे थे समाज के कुशल संगठक रहे सेवानिवृत शिक्षक डमरूधर होता, अध्यक्षता कर रहे थे समाज के सक्षम नेतृत्व अरुण पण्डा, मंच के सम्मान के रूप में थे संरक्षक गुणनिधि सतपथी, बद्रीप्रसाद मिश्रा, आनन्द पण्डा। समाज के वरिष्ठ हस्ताक्षर के रूप में डिग्रि लाल पण्डा, फकीरा प्रसाद होता, कालाचंद होता, अभय चरण पण्डा मौजूद थे। इनके अलावा जिला उपाध्यक्ष विक्रम शर्मा, सन्तोष होता, मोहित सतपथी, विनोद दास, तहसील से अध्यक्ष चित्रसेन शर्मा, नीलांचल पण्डा, गोकुल पण्डा, युधिस्ठिर दास व जिला समन्वयक सुरेंद्र पण्डा, कोषाध्यक्ष अक्षय सतपथी के अलावा रायगढ़ महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा पण्डा व तमनार महिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा पण्डा, इसके साथ ही मंच पर महासमुंद जिला उत्कल ब्राह्मण समाज से अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि चन्द्रभानु मिश्रा व प्रदीप त्रिपाठी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अक्षय होता व कार्यक्रम संयोजक गिरधारी होता ने तथा आभार मोहित सतपथी ने किया किया।
जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ का निरन्तर प्रगति पथ पर बढ़ता एक-एक कदम समाज को संगठित करने में सार्थक साबित हो रहा। रायगढ जिला उत्कल ब्राह्मण समाज बर्षो से अनेक सामाजिक कार्यों के साथ शनै:शनै: भविष्य के ईन्द्रधनुषी स्वप्नों को सँजोये बढ़ता रहा जिसका सुखद परिणाम अब समाज के समक्ष आने लगे हैं। समाज का नेतृत्व कर रहे अरुण पण्डा की समाज के प्रति सकारात्मक व सृजनात्मक सोच का परिणाम है कि 5 सितम्बर को उत्कल ब्राह्मण शिक्षक सम्मान का भब्य व प्रभावी आयोजन का शत प्रतिशत सफल होना।
गत वर्ष कोरोना रूपी महामारी सम्पूर्ण मानव जीवन को संकट में डाल गया किंतु रायगढ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन व कल्याण समिति का कुशल नेतृत्व इसे भी अवसर के रूप में लेकर समाज हित मे आपदा प्रबंधन कोष गठित कर समाज के सैकड़ों परिवार को यथाशक्ति आर्थिक सहायता पंहुचाने का कार्य किया गया।
उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वजों ने समाज को अभाव में भी संगठित करते हुये जिला मुख्यालय में भवन का सुंदर सपना देखा था उनमें वह अब सच साबित होने जा रहा है। जिला मुख्यालय में भब्य भवन की आधार शिला अर्थात भूमि पूजन का शानदार सफल आयोजन के महज पन्द्रहवें दिन जिला भर के उत्कल ब्राह्मण शिक्षक सम्मान समारोह का सफल आयोजन जिला में उत्कल ब्राह्मणों का संगठित होकर अपने किसी भी लक्ष्य के उतुंग शिखर को छू लेने को तत्पर है।