‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है. शो के दो प्रमुख कलाकार बीमार पड़ गए हैं, जिसके कारण शो की शूटिंग कैंसिल कर दी गई. शो में मास्टर भिड़े का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवाकर (Mandar Chandwadkar) और टप्पू का रोल करने वाले राज (Raj Anadkat) बीमार पड़ गए हैं. दोनों मुख्य किरदारों के बीमार पड़ने के कारण असित मोदी (Asit Modi) की टीम ने शूटिंग से कुछ मिनट पहले शूटिंग को कैंसिल कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, मंदार चंदवाकर के सीन्स की आगामी एपिसोड के लिए शूटिंग होनी थी, लेकिन वे तय समय पर सेट पर नहीं पहुंचे. उन्होंने प्रोडक्शन टीम को सूचित किया कि वह बीमार हैं और सेट पर नहीं आ सकते हैं. मंदार को बहुत ज्यादा जुखाम हुआ है और कोरोनावायरस के चलने उन्होंने सेट से दूरी बनाए रखने का फैसला किया. हालांकि, आज मंदार शूटिंग सेट पर वापस लौते और फिर से अपने काम में लग गए.
टप्पू उर्फ राज भी पड़े बीमार
ईटाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हां, मैं ठीक नहीं था. कल सारे सीन मेरे थे. गणपति सीन्स थे जो कल शूट होने थे, जो कल नहीं हो पाए थे. आपको बता दें कि इस साल मार्च में मंदार कोरोनावायरस की चपेट में आए थे. उन्होंने इस दौरान शूटिंग सेट से दूरी बनाकर रखी और खुद को क्वारंटीन कर लिया था.
वहीं, राज भी रोजाना अपने सीन्स की शूटिंग के लिए शो के सेट पर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने भी मंदार की तरह कल यानी सोमवार और आज भी सेट पर अपनी हाजिरी नहीं लगाई. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फिलहाल कोई नहीं जानता कि राज को क्या हुआ है. हो सकता है कि उन्हें वायरल हुआ हो.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के लगातार मामले बढ़ रहे हैं. टीवी और फिल्मी कलाकारों को सरकार द्वारा तय दिशा-निर्देशों के आधार पर शूटिंग करने की इजाजत मिली हुई है. ऐसे में कई प्रोडक्शन हाउस इसका ध्यान रख रहे हैं कि कोरोना के मामले में उनसे कोई लापरवाही न हो. वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बात करें तो हाल ही में इस शो में कोविड वैक्सीनेशन कैंपेन का एपिसोड दर्शाया गया था, जिसके जरिए शो के मेकर्स ने वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. इतना ही नहीं, शो के खत्म होने के बाद एक कड़ा संदेश भी मेकर्स द्वारा दिया गया, जिसमें कहा