रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में बैठक होगी। भूपेश कैबिनेट की बैठक में फसलों की स्थिति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। 25 फीसदी बढ़े बस किराये के प्रस्ताव पर मंजूरी लग सकती है। वहीं बस स्टैंड की जमीन के बदले ट्रस्ट को नवा रायपुर में जमीन आवंटन प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। सूखा प्रभावित किसान को सहायता राशि देने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
सूखा और अकाल बड़ा मसला
संभावना जताई जा रही है कि इस पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। खरीफ फसलों को संभावित क्षति की समीक्षा हो सकती है। वहीं आज गोधन न्याय योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी करेंगे।
तीसरी लहर के लिए अलर्ट मोड
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं और उसकी तैयारियों को लेकर भी आज बड़ी चर्चा संभावित है। उल्लेखनीय है कि सितंबर से दिसंबर के बीच तीसरी लहर की संभावनाएं जताई जा रही है, जिसके चलते देश के सभी राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने केंद्र ने निर्देश जारी किया है।