सिरपुर। छत्तीसगढ़ से एक बार फिर हाथी के आतंक की खबर सामने आ रही है। जिले के सिरपुर क्षेत्र में दंतैल हाथी के हमले से फिर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम की बताई गई है। मृतक ग्राम अचानकपुर का निवासी है। वह पटेवा से बाइक से अपने गांव जा रहा था। ग्राम बंदोरा के पास उसका दंतैल से सामना हो गया। वह हड़बड़ा गया। इसी दौरान दंतैल से उसे सूंढ़ से पकड़कर पटक दिया।
ALSO READ : राज्यपाल ने राष्ट्रपति कोविंद को दिया इस्तीफा, राजनीति में उतरने के है आसार
ग्रामीणों ने बताया कि एक अन्य बाइक पर दूसरा व्यक्ति भी था। दोनों जैसे ही बंदोरा के पास पहुंचे थे कि उनका सामना दंतैल से हो गया। नारायण ने गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दंतैल ने उसे पकड़कर पटक दिया। दूसरा बाइक सवार वहां से भाग निकला। फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। डीएफओ पंकज राजपूत ने बताया कि दंतैल क्षेत्र में अकेले विचरण कर रहा है। जनहानि हुई है और टीम को रवाना किया है।
ALSO READ : सो रही माँ को चाकू से गोदा, बहन और भतीजे को भी नहीं छोड़ा, कलयुगी बेटा गिरफ्तार
आसपास हाथियों की मौजूदगी, इसके बावजूद गश्ती दल कम किए गए
हाथी भगाओ फसल बचाओ समिति के राधेलाल सिन्हा ने बताया कि आसपास हाथियों की मौजूदगी के बावजूद गश्ती दल के सदस्यों को काम से हटा दिया गया है। दल में पहले स्थानीय युवाओं को रखा गया था, जिनके परिजनों की मौत हाथियों के कारण हुई थी, लेकिन हाल ही में ऐसे युवाओं को काम से निकाल दिया गया है। गश्त कम हुई है।
ALSO READ : भाई ने की अपने दोस्त की हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान